Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFarmers Union Meeting in Adalhat Reviews Successful Rally and Demands Wheat Purchase Centers

गेहूं खरीद पर 500 प्रति कुंतल बोनस की मांग

Mirzapur News - अदलहाट, हिंस। क्षेत्र के बड़भुइली गांव के पंचायत भवन पर रविवार को भारतीय

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 9 March 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
 गेहूं खरीद पर 500 प्रति कुंतल बोनस की मांग

अदलहाट, हिंस। क्षेत्र के बड़भुइली गांव के पंचायत भवन पर रविवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की हुई पंचायत में पंचायत में पिछले सप्ताह जिला मुख्यालय पर आयोजित किसान मजदूर महा पंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के कार्यक्रम के सफलता की समीक्षा की गई।

कार्यक्रम की सफलता में प्रतिभाग कर सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया गया। बैठक में किसानों ने मांग किया कि जनपद में गेंहू खरीद क्रय केंद्र खोलकर किसानों का गेहूं खरीदा जाए। अन्य प्रदेशों के तर्ज पर किसानों को गेहूं पर 500 रुपये प्रति कुंतल बोनस की मांग की गई। साथ ही अहरौरा का अस्थाई टोल प्लाजा हटाया जाए।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी व संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, राजेश कुमार सिंह, परशुराम मौर्य, रामसूरत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, किस्मत कुशवाह, जगदीश सिंह, दिलीप कुमार सिंह, पारस नाथ सिंह, रामचंद्र सिंह, जमुना प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।