बंद पड़े सरकारी शीतगृह के भवन चालू कराने के लिए प्रदर्शन
चुनार में स्थित नरायनपुर ब्लाक कार्यालय को यहां से 25 किलोमीटर दूर संचालित करने पर किसानों ने धरना दिया। उन्होंने मांग की कि कार्यालय को बंद पड़े सरकारी शीतगृह परिसर में स्थानांतरित किया जाए, जिससे...
मिर्जापुर (नरायनपुर) हिटी। चुनार में स्थित नरायनपुर ब्लाक कार्यालय को नरायनपुर में स्थानांतिरत कर वर्षों से बंद पड़े नुरायनपुर सरकारी शीतगृह परिसर में स्थापित करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने शीतगृह परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में किसानों ने कहा कि नरायनपुर ब्लाक यहां से 25 किलोमीटर दूर चुनार तहसील मुख्यालय पर संचालित किया जा रहा है। जिससे किसानों को ब्लाक के जरूरी कार्य हो या बीडीओ,एडीओ,सचिव से काम कराने के लिए दूरी आना जाना पड़ रहा है। समाजसेवी विजय प्रजापति ने कहा कि ब्लाक मुख्यालय के दूर होने से नरायनपुर आस पास के गरीब ग्रामीणों को सरकार के लाभकारी योजनाओं से बंचित होना पड़ रहा है। आरोप लगया कि नरायनपुर के नाम चलने वाले ब्लाक कार्यालय के सभी कारयों में अधिकारी घालमेल कर रहे हैं। जबिक लगभग छह बीघा जमीन पर स्थित सरकारी शीतगृह बंद है। परिसर का उपयोग न होने से परिसर में जहरीले जानवरों का डेरा है। रैपुरिया ग्राम प्रधान कमलेश सिंहह ने नरायनपुर ब्लाक कार्यालय नरायनपुर को शीतगृह परिसर में स्थानांतिरत करने की मांग की। प्रदर्शन में विजय प्रजापति, कमलेश सिंह, अमूल सिंह, राजकुमार मिश्रा,बाबाराम, अनिल मौर्या, मनीष शर्मा, शिवकुमार जायसवाल, जितेन्द्र कुमार, संतोष, आशीष आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।