Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरFarmers Protest for Relocation of Narayanpur Block Office to Abandoned Cold Storage

बंद पड़े सरकारी शीतगृह के भवन चालू कराने के लिए प्रदर्शन

चुनार में स्थित नरायनपुर ब्लाक कार्यालय को यहां से 25 किलोमीटर दूर संचालित करने पर किसानों ने धरना दिया। उन्होंने मांग की कि कार्यालय को बंद पड़े सरकारी शीतगृह परिसर में स्थानांतरित किया जाए, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 14 Oct 2024 02:43 PM
share Share

मिर्जापुर (नरायनपुर) हिटी। चुनार में स्थित नरायनपुर ब्लाक कार्यालय को नरायनपुर में स्थानांतिरत कर वर्षों से बंद पड़े नुरायनपुर सरकारी शीतगृह परिसर में स्थापित करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने शीतगृह परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में किसानों ने कहा कि नरायनपुर ब्लाक यहां से 25 किलोमीटर दूर चुनार तहसील मुख्यालय पर संचालित किया जा रहा है। जिससे किसानों को ब्लाक के जरूरी कार्य हो या बीडीओ,एडीओ,सचिव से काम कराने के लिए दूरी आना जाना पड़ रहा है। समाजसेवी विजय प्रजापति ने कहा कि ब्लाक मुख्यालय के दूर होने से नरायनपुर आस पास के गरीब ग्रामीणों को सरकार के लाभकारी योजनाओं से बंचित होना पड़ रहा है। आरोप लगया कि नरायनपुर के नाम चलने वाले ब्लाक कार्यालय के सभी कारयों में अधिकारी घालमेल कर रहे हैं। जबिक लगभग छह बीघा जमीन पर स्थित सरकारी शीतगृह बंद है। परिसर का उपयोग न होने से परिसर में जहरीले जानवरों का डेरा है। रैपुरिया ग्राम प्रधान कमलेश सिंहह ने नरायनपुर ब्लाक कार्यालय नरायनपुर को शीतगृह परिसर में स्थानांतिरत करने की मांग की। प्रदर्शन में विजय प्रजापति, कमलेश सिंह, अमूल सिंह, राजकुमार मिश्रा,बाबाराम, अनिल मौर्या, मनीष शर्मा, शिवकुमार जायसवाल, जितेन्द्र कुमार, संतोष, आशीष आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें