हंगामा के चलते बी-पैक्स का गठन अधर में लटका
Mirzapur News - जमालपुर में बी-पैक्स समिति के गठन के लिए किसानों की बैठक बेनतीजा रही। अपर जिला सहकारी अधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में किसानों के बीच आपसी सहमति न बन पाने और हंगामे के कारण कोई निर्णय नहीं...
जमालपुर ,हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार में शुक्रवार को अपर जिला सहकारी अधिकारी (एडीसीओ) चुनार ओपी यादव की अध्यक्षता में ढेलवासपुर-ककरही न्याय पंचायत में बी-पैक्स निर्माण के लिए किसानों संग हुई बैठक बेनतीजा रही। किसानों के शोर-शराबे, आपसी सहमति न बन पाने से कोई बिना निर्णय के समाप्त करना पड़ा।
ढेलवासपुर-ककरही न्याय पंचायत में बी पैक्स समिति (साधन सहकारी समिति) न रहने से न्याय पंचायत में बी पैक्स समिती के गठन को लेकर बैठक आहुत की गई थी। समिति में कम से कम 30 सदस्यों का चयन किया जाना था, लेकिन अधिक दावेदार होने के कारण आपसी सहमति नहीं बन पाई। साथ ही किसान हंगामा करते रहे। जिससे कोई सर्वमान्य हल नहीं निकल पाया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर दिनेश सिंह, एडीओ को-आपरेटिव विजयभान सिंह, ग्राम प्रधान जयचंद चौहान, रणजीत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विश्वनाथ सिंह, भृगुनाथ सिंह, सतीश सिंह, अनिल सिंह,दीपू सिंह आदि किसान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।