जिले की 24 समितियों पर भेजी गई 424 मीट्रिक टन डीएपी
मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के किसानों को अब गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी की
मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के किसानों को अब गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। सहकारिता विभाग ने शुक्रवार की शाम जिले की दो दर्जन समितियों पर 424 मीट्रिक टन डीएपी भेजा है। कुछ समितियों पर डीएपी की खेप पहुंचते ही वितरीत कर दी गई। वहीं जिन समितियों पर शुक्रवार को डीएपी का वितरण नहीं किया जा सका उन पर शनिवार को वितरीत की जाएगी। सहकारिता विभाग ने दावा किया है कि शनिवार को जिले की शेष समितियों पर 270 मीट्रिक टन डीएपी भेज दी जाएगी, ताकि किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए उर्वरक की कमी न होने पाए।
जिले में रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई के लिए समितियों से किसानों को बीते एक सप्ताह से डीएपी नहीं मिल पा रही थी। जिले की अधिकांश समितियों पर डीएपी का स्टाक समाप्त हो गया था। इससे किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए उर्वरक की समस्या से जूझना पड़ रहा था। डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश पर एआर कोआपरेटिव विपिन पटेल ने शुक्रवार को दोपहर बाद जिले की 24 समितियों पर 424 मीट्रिक टन डीएपी भेज दिए। समितियों पर डीएपी पहुंचते ही किसानों में अधिक से अधिक उर्वरक लेने की होड़ सी मच गई। कई समितियों पर शाम तक डीएपी का स्टाक फिर समाप्त हो गया। ऐसी समितियों पर शनिवार को दोबारा डीएपी भेजी जाएगी। एआर ने बताया कि शनिवार को 270 मीट्रिक टन डीएपी भेजी जाएगी।
इन समितियों पर भेजी गई डीएपी
मिर्जापुर। जिले के दो दर्जन सहकारी समितियों पर किसानों में वितरण के लिए डीएपी भेजी गई है। इनमें साधन सहकारी समिति चितौली, बौड़ई, गौरा, गैपुरा, खैरा, नर्रोइया, चुनार, साधन सहकारी समिति रमईपट्टी, साधन सहकारी समिति ददरा हिनौता, पटेहरा, सहकारी समिति कलवारी समेत 24 समितियां शामिल है। इन समितियों के किसानों को अब गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी की दिक्कत नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।