पहले दिन 873 किसानों ने कराया फार्मर रजिस्ट्री
Mirzapur News - मिर्जापुर में सोमवार को एग्रीस्टैक के तहत 150 राजस्व गांवों में फार्मर रजिस्ट्री के लिए शिविर लगाया गया। पहले दिन में 837 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। उप कृषि निदेशक ने किसानों को कैंप में उपस्थित...
मिर्जापुर, संवाददाता। एग्रीस्टैक, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रकचर फॉर एग्रीकल्चर के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री के लिए सोमवार को जनपद के 150 राजस्व गांवों में शिविर लगाया गया। पहले दिन के कैंप में कृषि विभाग, राजस्व व पंचायत सहायक कार्मिकों के सहयोग से कुल 837 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कार्य किया गया।
उधर उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल, उप जिलाधिकार सदर रामचंद, बीडीओ सीटी ने तहसील सदर के राजस्व ग्राम दिलमन देवरिया, महेवा, हरिहरपुर राजस्व गांव में लगे फार्मर का निरीक्षण कर शिविर में कार्य रहे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप कृषि निदेशक ने सभी किसानों से अपने-अपने राजस्व ग्राम के कैंप में उपस्थित होकर अपना आधार, मोबाइल नंबर, सभी खतौनी लेकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराना सुनिश्चित करें। जो किसान कैंप में फार्मर रजिस्ट्री कराने से किसी कारण से छूट जा रहे हैं वे अपना आधार, मोबाइल नंबर व सभी खतौनी लेकर जन सेवा केंद्र से भी फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं। डीडी कृषि ने किसान को यह भी बताया कि फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराएगा उनके पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का भुगतान रोक दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।