सांड के हमले से किसान की मौत, कोहराम
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के तेंदूहनी गांव में गुरुवार की रात घर
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के तेंदूहनी गांव में गुरुवार की रात घर से बाहर निकले किसान की सांड के हमले से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदूहनी गांव निवासी गौरीशंकर ने बताया कि उनका भांजा 45 वर्षीय हरीशंकर किसान था। गुरुवार की देर शाम भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोए थे। रात लगभग एक बजे उनकी नींद खुली और बाहर निकले। देख तो बाहर छुट्टा पशु थे। पशुओं को जैसे ही भगाने के लिए आगे बढ़े, तभी अचानक लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़े। उसी दौरान सांड ने हरीशंकर पर हमला कर दिया। हमले में हरीशंकर गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
चीख पुकार सुनकर परिजन व आस-पास के लोग पहुंच गए। लाठी-डंडे से खदेड़कर छुट्टा पशुओं को हटाया। जख्मी हरीशंकर को आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डाक्टरों ने हरीशंकर को मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। मृतक के छोटे भाई रविशंकर ने थाने में तहरीर दी। पति हरिशंकर की मौत से पत्नी का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा आशीष इंटरमीडिएट का छात्र है, जबकि छोटा बेटा अंकित हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहा है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार सांड के हमले से हरीशंकर की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।