Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFarmer Dies After Lightning Strike in Kamalpur Village

खेत में गोबर फेंकने गए किसान की वज्रपात से मौत

Mirzapur News - अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कमालपुर (देवलासी) गांव में रविवार को खेत में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 13 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
खेत में गोबर फेंकने गए किसान की वज्रपात से मौत

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कमालपुर (देवलासी) गांव में रविवार को खेत में गोबर फेंकने गए किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घर नहीं लौटने पर परिजन जब खेत पर गए तो किसान मृत अवस्था में पड़े थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी 50 वर्षीय मेवालाल पटेल पुत्र स्व. सहदेव किसान थे। खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मेवालाल सुबह अपने खेत में गोबर फेंकने के लिए जा रहे थे। तभी तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरु हो गई। बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मेवालाल की मौत हो गई। काफी देर तक जब मेवालाल घर नहीं लौटे तो उनके भाई रामनरायन खेत पर पहुंचे। देखा तो भाई मेवालाल मृत अवस्था में पड़े गए। घटना की जानकारी होते ही परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मेवालाल को तीन पुत्र हैं। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराही संग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक किसान की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें