Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFamily Dispute Leads to Self-Immolation Attempt by Man in Vindhyachal

कलह से तंग आकर खुद को लगी ली आग, हालत गंभीर

Mirzapur News - विंध्याचल के बावली चौराहा निवासी दुखी राम शर्मा ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग लगने पर आसपास के लोगों ने उसे बचाया और स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 18 Nov 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

विंध्याचल । थाना क्षेत्र के बावली चौराहा निवासी दुखी राम शर्मा 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय फरहरी राम शर्मा ने सोमवार की दोपहर में पारिवारिक विवाद के चलते अपने उपर पेट्रोल छिड़क लिया। जैसे ही माचिस की तीली जलाया तो आग तुरंत पकड़ लिया। जलते हुए इधर-उधर भागने लगा। आसपास के लोगों ने कंबल शरीर में डालकर आग पर काबू पाया। आनन-फानन में परिजनों ने प्राइवेट साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के पश्चात मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिए गए। डाक्टर मनोरंजन राय ने बताया कि सीने, पेट एवं बाएं हाथ जला हुआ है, बेहतर इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें