Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरFake Website Scams Devotees at Vindhyachal Temple Authorities Investigate

विंध्यधाम के नाम से फर्जी वेबसाइट बना श्रद्धालुओं से ठगी

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्यधाम के नाम से फर्जी वेबसाइट बना कर श्रद्धालुओं से ठगी

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 30 Sep 2024 06:39 PM
share Share

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्यधाम के नाम से फर्जी वेबसाइट बना कर श्रद्धालुओं से ठगी की जा रही है। ऑन लाइन ठगी करने वाले श्रद्धालुओं से माला-फूल, नारियल, चुनरी के साथ 51 रुपये दक्षिणा भी मांग रहे है। विंध्याचल के एक पुरोहित ने वेबसाइट पर रुपये भेज कर मामले का खुलासा किया। पुरोहित ने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच कराके कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले को प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है।

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य आम लोगों के साथ ही अब प्रसिद्ध मंदिरों से जुड़े श्रद्धालुओं को भी निशाना बना रहे है। ऐसा ही एक मामला मां विंध्यवासिनी मंदिर से जुड़ा हुआ प्रकाश में आया है। साइबर ठगों ने विंध्यधाम के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बना कर श्रद्धालुओं से मां विंध्यवासिनी के चढ़ावा के लिए माला-फूल, प्रसाद, नारियल और चुनरी के साथ ही 51 रुपए दक्षिणा भी मांग रहे है। यहीं नहीं ठगों ने एक पुरोहित को भी गेरुआ वस्त्र पहना कर वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया है। कथित पुरोहित श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाता है कि उनका प्रसाद और अन्य चढ़ावा मां विंध्यवासिनी को अर्पित किया जाएगा। यहीं नहीं कथित पुरोहित खुद को विंध्याचल मंदिर परिसर में मौजूद होने का भी श्रद्धालुओं से दावा भी करता है। श्रद्धालु भी कथित पुरोहित के झांसे में आ कर मां विंध्यवासिनी के चढ़ावा के लिए माला-फूल, प्रसाद, नारियल और चुनरी का पैसा देने के साथ ही अपनी श्रद्धा के अनुसार कथि पुरोहित को 51 रुपये से लेकर अधिक से अधिक दक्षिणा दे देते है।

इसकी जानकारी जब विंध्यधाम के पुरोहित रोहित त्रिपाठी को हुई तो उन्होंने विंध्यधाम के नाम से बनाए गए वेबसाइट पर 51 रुपए दक्षिणा के तौर पर भेजा तो कथित पुरोहित का फोटोग्राफ उनके ई-मेल पर आ गया। यह देख उन्होंने अन्य पुरोहितों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद विंध्याचल कोतवाली में तहरीर दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें