Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFailure to Repair Roads in Chunar Residents Demand Action

चुनार नगर की सड़कें गड्ढों में तब्दील

Mirzapur News - चुनार में नगर पालिका परिषद सड़कें गड्ढा मुक्त करने में विफल रही है, जबकि मुख्यमंत्री ने दीपावली तक यह काम पूरा करने का आदेश दिया था। वार्ड संख्या 25 के कई क्षेत्र की सड़कें दयनीय स्थिति में हैं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 30 Dec 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

चुनार, हिन्दूस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने में पूरी तरह से विफल रही है l यह हाल तब है जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली तक सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का आदेश दिया था l नगरीय सड़कों की हालत ऐसी है कि पता ही नहीं चलता कि गड्ढे में सड़क है या सड़क पर गड्ढे। जिले की दूसरे नंबर की नगर पालिका के वार्ड संख्या 25 गंगेश्वरनाथ, सद्दुपुर मोहाना, भरपूर, बेलबीर, बालूघाट, उस्मानपुर, दरगाह, बहरामगंज, टम्मलगंज, चकईपुर, ऐबकपुर मुहाना, लोवर लाइन आदि पालिका क्षेत्र के वार्डों की बदहाल सड़कें बद इंतजामी की खुद ब खुद कहानी बयां कर रहीं हैं l नगर व आस-पास के कई गांवों के ग्रामीण, स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं का क्षतिग्रस्त सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। गंगेश्वरनाथ में लगा इंटर लॉकिंग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। इसके आलावा साहबराम गोला, रस्तोगी तिराहा, मेंन मार्केट आदि मुहल्ला की सड़के कब से ध्वस्त पड़ी हैं अब यह भी लोग भूल चुके हैं ।यही नहीं किला ग्राउंड कालोनी के सामने चढ़ान पर मुंह बाये बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के दहशत और हादसे के सबब बन चुके हैं l नगर प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मस्त और जनता पस्त है। नगर के बचाऊ लाल सेठ, प्रभु नाथ पांडेय, औषधिष रस्तोगी,चंद्रहास गुप्ता, अभिलाष राय, अन्नू तिवारी, विक्की गुप्ता आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क कि मरम्मत कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें