Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरFacebook Friendship Leads to Fraud Man Duped of Rs 1 5 Lakh with Marriage Promise in Mirzapur

फेसबुक से बनाई दोस्ती, शादी का झांसा देकर डेढ़ लाख ठगे

महाराष्ट्र के अकोला निवासी सुनील कुमार अवधूत से मिर्जापुर की युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसपी को पत्रक सौंपकर न्याय की मांग की है और दोषियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 26 Aug 2024 07:56 AM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। पहले फेसबुक से दोस्ती बनाई, उसके बाद शादी का झांसा देकर युवक से डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। पीडि़त ने एसपी को पत्रक सौंप न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महाराष्ट्र के अकोला जिले के बालापुर थाना क्षेत्र के खामगांव निवासी सुनील कुमार अवधूत ने एसपी को दिए पत्रक के माध्यम से बताया कि मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा निवासी एक युवती ने फेसबुक के माध्यम से उससे दोस्ती बनाई। धीरे -धीरे काफी बात करने लगी। बातचीत के दौरान उसने शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर दोनों के परिवार के बीच शादी को लेकर बातचीत भी हो गई। शादी का झांसा देकर युवती ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लगभग डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। अब युवती ने शादी करने से भी इनकार कर दिया है। पीड़ित ने एसपी को पत्रक सौंप दोषी युवती व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही रुपए भी वापस कराने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें