अस्पताल में जल्द शुरु होंगे चार नए आपरेशन थिएटर
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल को मेडिकल कालेज का दर्जा मिलने के बाद लगातार

मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल को मेडिकल कालेज का दर्जा मिलने के बाद लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। जिससे मरीजों को अपने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिली रही है। मरीजों को प्रयागराज व वाराणसी नहीं जाना पड़ रहा है। मंगलवार को मेडिकल कालेज सभागार में प्राचार्य डॉ. संजीव सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि छह महीने में मंडलीय अस्पताल में काफी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ी है। मरीजों को अब अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा मिलनी शुरु हो गई है। इसके अलावा एक और पीपीपी माडल पर सिटी स्कैन स्थापित किया जा रहा है। जो लगभग जून महीने से शुरु हो जाएगा।
24 घंटे मरीजों को सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। प्राचार्य ने बताया कि नर्सिंग कालेज व हास्टल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी व खून की जांच, महिला अस्पताल की सुरक्षा में वेटिंग लाऊंज, रैम्प, दीवार व गेट का निर्माण कराया गया है। रैन बसेरा, कोल्ड वेब वार्ड व हीट वेब वार्ड स्थापित किया गया है। जो 45 बेड का है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन काउंटर का विस्तारीकरण, सभी रजिस्टे्रशन काउंटर पर रेलिंग का निर्माण, पुरुष व महिला यूरिनल का निर्माण, आईपीएचएल लैब की स्थापना, अमृत फार्मेसी का शिलान्यास, सैंपल कलेक्शन सेंटर का विस्तारीकरण, आक्सीजन, नाइट्रस आक्साइड व सक्शन पाइप लाइन महिला अस्पताल, जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक्स, इमरजेंसी व आपरेशन थिएटर में किया गया है। एलएमयू व सेटअप डाउन यूनिट का निर्माण, सिटी स्कैन की सुविधा, 33 सीटर बस एमबीबीएस छात्रों के पठन पाठन के लिए, भैरो प्रसाद जायसवाल अस्पताल में चार विभागों का संचालन, पांच सौ किलोवाट का सौर ऊर्जा पैनल की स्थापना, दो लिफ्ट की मरम्मत, नेत्र विभाग में फेको इमल्सीफिकेशन मशीन, आपरेटिंग माइक्रोस्कोप की सुविधा, ट्रामा सेंटर व ओटी में सीआर्म मशीन, बीस नए फैकल्टीज, मेडिकल कालेज परिसर का समतलीकरण, एमबीबीएस छात्रों के लिए माड्यूलर लैब की व्यवस्था व रिसर्च फोरम की सुविधा कराई गई है। इसके अलावा मल्टीपर्पज हाल, चार नई ओटी, महिला अस्पताल में 120 बेड का नया अस्पताल का निर्माण, एमबीबीएस छात्रों के लिए 300 क्षमता के छात्रावास, पीजी कोर्स के लिए पांच विषय, 7.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण व पीपीपी माडल पर सिटी स्कैन स्थापित कराने का कार्य कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।