Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरEVM Security in Mirzapur SP and BSP Workers Guard Strong Room

मझवां उपचुनाव:ईवीएम की रखवाली को सपा और बसपा कार्यकर्ता गुजार रहे रात

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाए गए स्ट्रांग रूम में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 22 Nov 2024 12:36 AM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई मझवां विधानसभा की ईवीएम की रखवाली अर्ध सैनिक बलों के साथ सपा और बसपा के कार्यकर्ता 24 घंटे मौजूद है। मतदान के बाद बुधवार की रात ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद दोनों दलों के पदाधिकारी डीएम से मुलाकात कर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पॉलिटेक्निक परिसर में मौजूद रहने के लिए अनुमति मांगी तो डीएम ने दे दी। इसके बाद दोनों दलों के नेता बिस्तर लेकर पॉलिटेक्निक परिसर में लगाए गए टेंट में पहुंच गए।

मझवां विधानसभा में मतदान के बाद पॉलिटेक्निक कालेज के स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम को किसी भी दशा में बदला न जा सके इसको लेकर सपा और बसपा के उम्मीदवारों ने अपने कार्यकर्ताओं को निगरानी के लिए लगा रखा है। बसपा की तरफ से मण्डल कोआर्डिनेटर गुड्डूराम के निर्देश पर आधा दर्जन कार्यकर्ता पालीटेक्निक कालेज के बाहर लगाए गए टेंट में बिस्तर डाल कर पड़े हुए है। वहीं सपा उम्मीदवार डॉ. ज्योति बिंद की तरफ से सपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही उनके परिचित भी पॉलिटेक्निक कालेज के बाहर जमे हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें