बिजली चोरी में सात लोगों पर मुकदमा
Mirzapur News - मिर्जापुर में विद्युत वितरण खंड की टीम ने रविवार को बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। टीम ने 40 बकायेदारों के कनेक्शन काटे और लगभग तीन लाख रुपये की वसूली की। बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के...

मिर्जापुर,संवाददाता। विद्युत वितरण खंड मिर्जापुर के अधीक्षण अभियंता रामदास की ओर से गठित टीम ने रविवार को विद्युत उपकेंद्र सिविल लाइन परिक्षेत्र के तरकापुर में बिजली चोरी रोकने और अवैध कनेक्शनों की जांच के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 40 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। टीम ने लगभग तीन लाख रुपये बकाये बिल की वसूली की। बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में विद्युत वितरण परीक्षण खंड मिर्जापुर के अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार यादव,नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी दीपक पटेल, रमेश कुमार वैस, अवर अभियंता प्रमोद कुमार, पंकज कुमार शामिल रहे।
शनिवार को रमईपट्टी इलाके में अभियान चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।