Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsElectricity Department Collects 1 85 Lakh from Defaulters Cuts 11 Connections in Adalhat

बिजली विभाग ने कायेदारों से वसूले 1 लाख 85हजार राजस्व

Mirzapur News - अदलहाट बाजार में बिजली विभाग ने बुधवार को जांच अभियान चलाकर दर्जनों बकायेदारों से 1 लाख 85 हजार रुपये का बकाया वसूला। बिल जमा न करने पर 11 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए और 8 उपभोक्ताओं का घरेलू से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 22 Aug 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on

अदलहाट,हिन्दुस्तान संवादÜ बिजली विभाग ने अदलहाट बाजार में बुधवार को चेकिेग अभियान चला कर दर्जनों बकायेदारों से 1लाख 85हजार रुपये का बकाया वसूल किया। बिल जमा न करने पर 11 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिए। 8 उपभोक्ताओं का घरेलू से कमर्शियल किया।इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। बिजली बिल बकाये की वसूली को लेकर बिजली विभाग काफी सख्त हो चुका है। एसडीओ नरायनपुर विनय सिंह ने बुधवार को अदलहाट बाजार के शर्मा मोड़,पथरौरा,गांधी चबूतरा के पास अभियान चला कर बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। अवैध तरीके एसी चलाने व बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान कुछ बकायेदारों की बिजली काट दी गयी। सहायक अभियंता विनय सिंह ने बताया कि पूर्व में बकायेदारों को बिजली बिल जमा करने की सूचना दी गयी थी,इसके बाद भी उनके द्वारा अभी तक बकाया जमा नहीं किया गया, जिससे उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया।बकायेदारों से 1लाख 85हजार राजस्व की वसूली की गई। बताया कि बकाए बिल का यथाशीघ्र भुक्तान नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस मौके पर विकाश सिंह, हरिओम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें