Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरElectrical wires running on wooden poles in the village of Minister of State for Energy

ऊर्जा राज्यमंत्री के गांव में लकड़ी के खंभे पर दौड़ रहे बिजली के तार

सक्तेशगढ़। हिंस सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल के विधानसभा क्षेत्र में लकड़ी पोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 29 April 2021 06:00 PM
share Share

सक्तेशगढ़। हिंस

सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल के विधानसभा क्षेत्र में लकड़ी पोल पर बिजल के तार दौड़ाए गए हैं। लकड़ी के खंभे पर दौड़ रहे केबिल बिजली विभाग के मजबूती एवं व्यवस्था के पोल तो खोलते ही हैं ग्रामीणों के लिए खतरे के सबब बने हुए हैं। राजगढ़ ब्लाक के मटिहानी एवं दारानगर गांव में विद्युत पोल पर दौड़ाये गए बिजली के तारों की बानगी देखी जा सकती है। विभागीय सीमेंट के खंभे उपलब्ध न होने से विवश होकर ग्रामीण लकड़ी का खंभा गाड़ कर किसी तरह से अपने घरों को रोशन किये हुए हैं। इससे ग्रामीणों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाओं में शुमार बिजली बरसात होते ही लकड़ी के खंभे मिट्टी गिली हो जाने पर हवा का झोंका लगते ही झुक जाते हैं और तार जीमन व खेत में गिर जाते हैं। इससे असामयिक दुर्घटनायें भी होती हैं। बिजली सप्लाई बंद होती सो उपर से। ग्रामीण उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल विद्युत पोल गड़वा कर समुचित रूप से बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें