करंट से झुलसी वृद्धा की उपचार के दौरान मौत
Mirzapur News - मिर्जापुर के विंध्याचल स्थित वृद्धा आश्रम में 70 वर्षीय विमला देवी की करंट लगने से जलने के कारण उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। घटना 10 दिसंबर को हुई जब उन्होंने गर्म पानी के लिए इमरर्सन राड का...
मिर्जापुर। विंध्याचल स्थित वृद्धा आश्रम में करंट की चपेट में आने से झुलसी वृद्धा की उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। विंध्याचल कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि अहरौरा निवासी 70 वर्षीय विमला देवी विंध्याचल स्थित वृद्धा आश्रम में रहती थीं। दस दिसंबर को स्नान करने के लिए बाल्टी में पानी गर्म कर रही थी। पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में इमरर्सन राड डाला था। उसी दौरान वृद्धा ने पानी भरे बाल्टी में हाथ डाल दिया। प्रवाहित करंट की चपेट में आने से वृद्धा झुलस गई। आश्रम में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में झुलसी महिला को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान गुरुवार को महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।