दिव्यांग ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर लगाई आग, रेफर
अहरौरा में 62 वर्षीय दिव्यांग वृद्ध ने संपत्ति विवाद के चलते खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया। वृद्ध अपने भाई से हिस्सा मांगने आया था, लेकिन...
अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के टिकरा मोहल्ले में मंगलवार की शाम छह बजे दिव्यांग वृद्ध ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा लिया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाकर झुलसे वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित वृद्ध अपने भाई से अपना हिस्सा मांगने पहुंचा था, लेकिन दरवाजा न खोलने पर वृद्ध ने ऐसा कदम उठाया। क्षेत्र के टिकरा मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय नियामतउल्ला पुत्र रहमतउल्ला काफी दिनों से शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां स्थित नुआव में पत्नी के साथ रहता है। रक्षाबंधन के दिन सोमवार को अपनी पत्नी अफसरी बेगम के साथ अहरौरा अपने भाई असमतुल्ला से अपना हिस्सा लेने के लिए आया था। पत्नी अफसरी बेगम ने बताया कि रात किसी तरह पड़ोसियों के यहां रहकर गुजारा गया। इसके बाद सुबह पति अपने भाई के घर जाकर अपने हिस्से की बात करना चाह रहे थे, लेकिन भाई ने बात नहीं किया और घर में जाने के लिए दरवाजा भी नहीं खोला। भाई की करतूत से नाराज पति नियामततुल्ला ने अपने ऊपर खुद पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा लिया। वृद्ध को आग से घिरा देख आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया और झुलसे वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना पर चौकी प्रभारी नगर इन्द्रभूषण मिश्रा मय हमराही संग मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।