बरात देखने जा रहा वृद्ध अंधेरे में कुएं में गिरा, गंभीर
Mirzapur News - राजगढ़ के रामपुर बरहो गांव में एक वृद्ध, जो बारात देखने जा रहा था, रात में सूखे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने उसकी आवाज सुनकर उसे कुएं से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।...

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामपुर बरहो गांव में रविवार की रात लगभग 10 बजे सूखे कुएं में गिरने से वृद्ध गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने घायल वृद्ध को कुएं से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिए। रामपुर बरहो गांव निवासी 70 वर्षीय घमंडी पाल के घर से कुछ दूर सुभाष के लड़की की शादी थी l रविवार की रात बारात आई थी। रात लगभग दस बजे अपने घर से घमंडी पाल बारात देखने के लिए खेत के रास्ते सुभाष के घर जा रहे थे। रात के अंधेरे में खेत में स्थित कुआ दिखाई नहीं पाए और कुए में गिर गए। सूखे कुए में गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कुए के अंदर से शोर मचाना शुरू किया l वृद्ध की करुण पुकार कुएं के पास से गुजर रही कुछ महिलाओं को कुएं के अंदर आवाज सुनी l आवाज सुनते ही महिलाओं ने कुएं के अंदर टॉर्च जलाकर देखा l तो कुएं के अंदर घायल अवस्था में पड़ा वृद्ध सहायत के लिए पुकार रहा था। महिलाओं ने कुएं में किसी के गिरने की खबर ग्रामीणों को दी । कुएं में किसी के गिरने की खबर लगते ही ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर किसी तरह घमंडी को कुएं से बाहर निकाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉ. महेंद्र चौधरी ने घायल वृद्ध को जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।