साइकिल से गिरकर वृद्ध की मौत
Mirzapur News - विंध्याचल के गैपुरा तिराहे के पास एक वृद्ध की साइकिल से गिरने के कारण मौत हो गई। 63 वर्षीय त्रिभुवननाथ, जो गोपीगंज के निवासी थे, किसी काम से विंध्याचल आए थे। गिरने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती...
जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा तिराहे के पास साइकिल से गिरकर वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भदोही जिले के गोपीगंज निवासी 63 वर्षीय त्रिभुवननाथ अपनी साइकिल से विंध्याचल किसी काम से आए थे। देर रात वापस लौट रहे थे। जैसे ही विंध्याचल के गैपुरा तिराहे के पास पहुंचे। तभी अचानक साइकिल से गिर गए। साइकिल से गिरकर जख्मी वृद्ध को स्थानीय लोगों की मदद से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। डाक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।