Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsEducation Officer Inspects Schools Hygiene Issues and Teacher Absenteeism Found

एबीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक का वेतन रोकने का दिए निर्देश

Mirzapur News - लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को प्राथमिक और कंपोजिट

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 22 Feb 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
एबीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक का वेतन रोकने का दिए निर्देश

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय लालगंज की शैक्षणिक गुणवत्ता और स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां उजागर हुईं। इनमें स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही और एक शिक्षक की अनधिकृत अनुपस्थिति प्रमुख रहीं। संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह सबसे पहले एक प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने परिसर और शौचालयों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। शौचालयों में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मी की लापरवाही सामने आई। जिस पर नाराजगी जताते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया। इसके बाद शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई। जिसमें सहायक अध्यापक नीरज यादव बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को पत्र भेजकर उनके वेतन पर रोक लगाने की संस्तुति की। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षकों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों से पहाड़ा और अन्य शैक्षणिक प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आंकलन किया। उत्तर संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित किया और शिक्षण को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रशासन को स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सुमन शुक्ला, रंजना भारतीय, विभा सिंह, अमर सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें