उधार न देने पर मनबढ़ ने दुकानदार के जेठ की पिटाई की
Mirzapur News - पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के ककरद गांव में शराब के नशे में धुत
पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के ककरद गांव में शराब के नशे में धुत एक मनबढ़ व्यक्ति ने सामान उधार नहीं देने पर महिला दुकानदार के जेठ की लाठी डंडे से पिटाई कर दाँत काट लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित का शांतिभंग में चालान कर दिया।
गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम दीपनगर से दुकान बंद कर घर पहुंचे। घर पर छोटे भाई की पत्नी किराना की दुकान में बैठी थी। गांव का ही एक मनबढ़ नशे में धुत होकर पहुँचा और कुछ सामान ले लिया। पैसा मांगने पर मनबढ़ ने बाद में देने की बात कहते हुए तू- तू, मै-मै करने लगा। छोटे भाई की पत्नी से विवाद होते देख राजेश ने सामान रख देने की बात कही। इतने में युवक ने पास में रखा लाठी उठाकर राजेश को पीटने लगा। उसने चेहरे पर दाँत भी काट लिया। दुकानदार महिला यह सब देख चीखने लगी। तब तक वह भाग निकला।
राजेश ने थाना में तहरीर दे दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर राजेश को मेडिकल के लिए ले गई। पुलिस की कार्यवाई से बचने व पीड़ित पर सुलह समझौते का दबाव बनाने के लिए आरोपी रविवार को थाने पहुंच घर की एक महिला को छेड़ने का आरोप लगाने लगा। थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर शान्ति भंग में चालान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।