Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDM Priyanka Niranjan Inspects Temporary Shelters in Vindhyachal Navratri Mela

डीएम ने रैन बसेरा में गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी

Mirzapur News - डीएम प्रियंका निरंजन ने विन्ध्याचल नवरात्र मेला क्षेत्र में रैन बसेरों का निरीक्षण किया। साफ सफाई की कमी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने यात्रियों से मेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 3 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने रैन बसेरा में गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी

मिर्जापुर, संवाददाता । डीएम प्रियंका निरंजन ने विन्ध्याचल नवरात्र मेला क्षेत्र में बनाए गए स्थायी/अस्थायी रैन बसेरों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जन सुविधा आश्रय स्थल रेहड़ा विन्ध्याचल के निरीक्षण में साफ सफाई कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को बेहतर साफ सफाई कराने व आश्रय स्थल में बेड की संख्या तत्काल बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके आस पास दवा का छिड़काव भी कराया जाए। इसके बाद कालीखोह स्थित स्थायी रैन बसेरा व अस्थायी रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि रात्रि में इधर उधर सड़क के किनारे सो रहे यात्रियो को उठाकर रैन बसेरा में विश्राम करने के लिए कहा जाए। रैन बसेरा की दिन व रात्रि में अनवरत सफाई भी कराई जाए। विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कालेज परिसर स्टेशन रोड विन्ध्याचल में कर्मचारी सफाई करते मिले। डीएम ने विश्राम करने वाले यात्रियों से मेला व्यवस्था व सुविधाओं के बारे वार्ता कर जानकारी ली। डीएम ने अष्टभुजा पहाड़ पर स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण कर पेयजल, स्वास्थ्य कैम्प आदि का जायजा लिया।

डीएम ने त्रिकोण मार्ग पर आने जाने वाले यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के दृष्टिगत रात्रि लगभग 11 से 12 बजे के मध्य भ्रमण कर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्था का निरीक्षण कर गेरूआ तालाब, मोतिया तालाब व सीताकुण्ड के ऊपर पहाड़ी पर निरीक्षण करते हुए कालीखोह अष्टभुजा मन्दिर, विन्ध्याचल मन्दिर परिसर कोतवाली गली बरतर तिराहा, राही होटल, सहित पुरानी व न्यू वीआईपी मार्ग पर भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सफाई अनवरत कराई जाए। जिससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी छानबे उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें