डीएम ने विंध्याचल में पाथ-वे और घाट निर्माण के कार्यों को देखा
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल
मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर पर्यटन विभाग की तरफ से दीवान घाट से मोती झील तक 1.5 किलोमीटर तक बनवाए जा रहे पाथ-वे के निर्माण व लगभग 550 मीटर घाट निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता ने डीएम को बताया कि मोती झील से पक्का घाट तक 700 मीटर पाथ-वे का निर्माण व अखाड़ा घाट से पक्का घाट तक 300 मीटर घाट के डेवलेपमेंट का कार्य कराया जा रहा हैं। डीएम ने पक्का घाट, अखाड़ा घाट, बालू घाट एवं दीवान घाट का भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कराए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। गुणवत्ता खराब पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, स्थानीय अभियंता सीएण्डडीएस तनवीर अहमद उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।