डीएम ने एक परिवार के तीन बच्चों को दिया स्पांसरशिप का लाभ
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने सिटी ब्लाक के धौरूपुर गांव निवासी रंगीता पुत्री

मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने सिटी ब्लाक के धौरूपुर गांव निवासी रंगीता पुत्री स्व. राजकुमार के प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक ही परिवार के सात अनाथ बच्चों में तीन बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना में शामिल करने का आदेश दिया। अब इन बच्चों को पालन पोषण के लिए शासकीय खजाने से चार हजार रुपये प्रतिमाह की दर से प्रत्येक बच्चे के बैंक खाते में भेजा जाएगा। वहीं एक बच्चे को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 2,500/- प्रतिमाह की दर से प्रदान किया जाएगा।
डीएम ने सभी बच्चों का खाता खुलवाने का निर्देश दिया। कहाकि इन बच्चों का आवेदन पत्र तत्काल भरवाया जाए। इसके साथ ही साथ उन बच्चों के राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाया गया। डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी ने बच्चों को आवास प्रदान किए जाने, शिक्षा प्रदान कराये जाने व अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।