Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरDM Ashtabhuja Helipad inspected for a possible visit to the President

राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर डीएम अष्टभुजा हैलीपैड का किया निरीक्षण

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 14 मार्च को जिले के संभावित भ्रमण के दृष्टिगत डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार,एसपी अजय कुमार सिंह ने अष्टभुजा हैलीपैड, कालीखोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 6 March 2021 03:10 AM
share Share

विंध्याचल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 14 मार्च को जिले के संभावित भ्रमण के दृष्टिगत डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार,एसपी अजय कुमार सिंह ने अष्टभुजा हैलीपैड, कालीखोह मंदिर, अमरावती रोड आदि स्थलों का शुक्रवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किए कि मानक के अनुसार हैलीपैड का निर्माण करायें। जिला पंचायत राज अधिकारी को अष्टभुजा हैलीपैड कालीखोह मार्ग,विंध्याचल मंदिर,अष्टभुजा मंदिर सहित अन्य आसपास के मार्गों के सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अष्टभुजा डाक बंगले की सफाई,सजावट कराने के निर्देश मुख्य अपर अधिकारी को दिये। ग्रामसभा देवरी में मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरने के लिए हैलीपैड तैयार करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार आदि अधिकारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें