राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर डीएम अष्टभुजा हैलीपैड का किया निरीक्षण
Mirzapur News - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 14 मार्च को जिले के संभावित भ्रमण के दृष्टिगत डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार,एसपी अजय कुमार सिंह ने अष्टभुजा हैलीपैड, कालीखोह...
विंध्याचल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 14 मार्च को जिले के संभावित भ्रमण के दृष्टिगत डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार,एसपी अजय कुमार सिंह ने अष्टभुजा हैलीपैड, कालीखोह मंदिर, अमरावती रोड आदि स्थलों का शुक्रवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किए कि मानक के अनुसार हैलीपैड का निर्माण करायें। जिला पंचायत राज अधिकारी को अष्टभुजा हैलीपैड कालीखोह मार्ग,विंध्याचल मंदिर,अष्टभुजा मंदिर सहित अन्य आसपास के मार्गों के सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अष्टभुजा डाक बंगले की सफाई,सजावट कराने के निर्देश मुख्य अपर अधिकारी को दिये। ग्रामसभा देवरी में मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरने के लिए हैलीपैड तैयार करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार आदि अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।