स्कूल वाहनों के फिटनेस की तत्काल कराएं जांच: डीएम
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला

मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने का निर्देश दिया। कहाकि पूर्व में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक में जनपद में हुई सड़क दुघर्टनाओं की तुलनात्मक समीक्षा की।
डीएम ने कहा कि दुघर्टनाओं को रोकने के लिए चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर सुधारात्मक कार्यवाही प्राथमिकता पर किया जाए। डीएम ने स्कूल वाहनों के फिटनेस की जांच कराके अवगत कराने का निर्देश दिया। कहाकि दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्रों में बोर्ड भी लगवाया जाए। तीन या तीन से अधिक दुघर्टना में मृत वाले स्थलों के संबंध में कहाकि अधिकांश ट्रैक्टर-ट्रालियों व लापरवाही से ओवरस्पीड के कारण दुर्घटनाए हुई है। ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया जाए। वहीं अवैध रूप चल रहे वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ओवर स्पीड एवं लापरवाह चालकों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जाए।
डीएम ने सड़क के किनारे इलेक्ट्रिक पोल को निर्धारित मानक के अनुसार सड़क की पटरियों के अन्तिम छोर पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया। वहीं सड़क की पटरी पर किए गए अतिक्रमण को भी हटवाने का निर्देश दिया।डीए ने डीआईओएस, बीएसए व प्रभारी अधिकारी यातायात को निर्देशित किया कि सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में लगाए गए वाहनों के फिटनेस को टेस्ट कराके सप्ताह भर में सूचना दी जाए। इसके लिए प्रचार्यो को पत्र भेजा जाए। स्कूलों में गोष्ठियां व सेमिनार आयोजित कर रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए। सड़क दुघर्टनाओं में सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन व्यक्तियों के प्रोत्साहन के लिए समाचार पत्रो अथवा होर्डिंग के माध्यम से प्रचार कराएं। जिससे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।