दिव्यांग बच्चों में वितरीत किया गया कृत्रिम अंग
Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी आदि उपकरण का वितरण किया। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक केशराज सिंह ने बताया कि शिविर में 10 व्हीलचेयर, 12 ट्राइसाइकिल, 12 सीपी चेयर, 4 बैसाखी, 4 रोलेटर, 18 कैलीपर, 6 श्रवण यंत्र तथा 3 टीएलएम किट आदि वितरण किया गया। एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ रामानंद व तुषार के सहयोग से उपकरण वितरित किए गए। उपकरणों को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। दिव्यांग बच्चों को उपकरणों मिलने से शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी। शिविर में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर सिंह, आलोक शुक्ला, सुनील कुमार पाल, राजेश कुमार, उमानाथ, सुनीता, मुन्नी, योगेंद्र आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।