मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस पर कारवाई न करने का आरोप
अहरौरा के नई बाजार मोहल्ले में विवादित जमीन पर नींव भरने को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। शिवम केशरी ने बताया कि...
अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में सोमवार की सुबह एक विवादित जमीन पर नींव भरने के विवाद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ। इसमें पीड़ित पक्ष पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहा है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि आरोप फर्जी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा का है। इसमें एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है। 32 वर्षीय शिवम केशरी पुत्र नन्दलाल केशरी आरोप लगा रहा हैकि उसकी जमीन रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित है। जिस पर हिस्ट्रीशीटर व कुछ मनबढ़ लोग जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। मना करने पर मुझे व पिता नंदलाल केशरी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। साथ ही मोबाइल व चेन छीन ले गए। शिवम केशरी का आरोप हैकि पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।