विश्व कुर्मी महासम्मेलन को सफल बनाने पर हुई चर्चा
भरूहना स्थित बी.सिंह एकेडमी सभागार में रविवार को विश्व कुर्मी महासभा की बैठक में जिले के पटेल समाज को परिचायक के प्रकाशन पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही लखनऊ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कुर्मी...
भरूहना स्थित बी.सिंह एकेडमी सभागार में रविवार को विश्व कुर्मी महासभा की बैठक में जिले के पटेल समाज को परिचायक के प्रकाशन पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही लखनऊ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कुर्मी महासम्मेलन को सफल बनाने का फैसला किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबली सिंह पटेल ने कहकि दुनिया में एकता का परिचय कुर्मी समाज ने दिया है। शिवाजी, सरदार पटेल एवं साहूजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहाकि भेड़ और भीड़ इतिहास नहीं बनाते हैं। यह कार्य कुछ विरले ही करते हैं। महासभा के प्रंतीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहाकि बिना एक जुटता के सर्वोच्च सत्ता हासिल नहीं की जा सकती है। प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह पटेल ने कहाकि एक जुट हुए बिना समाज की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है। कृपाशंकर ने संगठित होने का आहवान किया। जिले की परिचायिका बनाने के लिए नगर व ब्लाक स्तर पर लोगों को जिम्मेदारी दी गयी। परिचायक कार्यालय राजगढ़ के भावां बाजार में खोले जाने की आम सहमति बनी। अध्यक्षता बबऊ पटेल व संचालन राज गौरव सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।