अनुशासन सीखता है राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
चुनार स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन...
मिर्जापुर। निज संवाददाता
चुनार स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर फुलवरिया में किया गया। मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अशर्फी लाल ने शुभारंभ कराया। काजल प्रिया, सुशीला एवं अन्य स्वयं सेवक,सेविकाओं ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत, लक्ष्य गीत प्रस्तुत किये। विशिष्ट अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर फुलवरिया के प्रधानाचार्य जीएस मौर्य रहें। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की महती भूमिका है। अपने अनुभवों को साझा करते हुए बतायाकि अनुशासन एवं कठिन परिश्रम का जीवन में विशेष महत्व है। शिविर में मिलजुलकर रहने से आपसी सौहार्द की भावना राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम बलवती होती है। साथ ही रोजगार भी प्राप्त किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि ने भी कार्यक्रम को संबाधित किया। अन्य वक्ताओं में डा. राम निहोर ,डा. माधवी शुक्ला,डा. सूबेदार यादव रहे। संचालन कार्यक्त्रम अधिकारी प्रथम डा. कुसुम लता व ध्न्यवाद ज्ञापन द्वितीय डा. दीप नारायण ने की। डा. मनोज प्रजापति ,डा. राजेश कुमार ,डा. अरविंद कुमार ,डा. राजेंद्र प्रसाद ,डा. भास्कर प्रसाद द्विवेदी , धर्मेंद्र कुमार , पुजारी, पारसनाथ , जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।