Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDevotees Flood Vindhyachal After Prayagraj Kumbh Traffic Jams and Temple Crowds

विंध्यधाम में लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन पूजन

Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ से संगम स्नान कर वापस विंध्याचल पहुंचे लगभग ढाई

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 22 Feb 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
विंध्यधाम में लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन पूजन

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ से संगम स्नान कर वापस विंध्याचल पहुंचे लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिए। विंध्यधाम में उमड़ रही भक्तों की भीड़ के चलते मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग और औराई मिर्जापुर मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति रही। इससे श्रद्धालुओं को आने और जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार एवं झांकी की तरफ जाने वाले मार्ग पर पंक्तिबद्ध हो गए। मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालु हाथ में नारियल, चुनरी, गुड़हल के फूल की माला लेकर दर्शन पूजन में जुट गए। मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने विविध पुष्पों से सजे मां के दिव्य स्वरूप को निहार कर धन्य हो गए। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं ने अष्टभुजा और कालीखोह मंदिरों में दर्शन पूजन कर त्रिकोण परिक्रमा किए। इससे त्रिकोण मार्ग पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक बनी रही।

वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आ जाने से विंध्यधाम ही नहीं बल्कि नगर के होटलों में रूकने के लिए लोगों को कमरे नहीं मिल पा रहे थे। वहीं मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों के आ जाने से जाम की स्थिति रही। शाम को डीएम प्रियंका निरंजन, एसडीएम सदर गुलाब चंद्र,सीओ चुनार मंजरी राव और यातायात नियंत्रित करने के लिए नटवा तिराहा पर यातायात मजिस्ट्रेट एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा व सीओ सिटी विवेक जावला मौजूद रहे। जिससे यात्रियों को दिक्कत न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें