उप निदेशक ने उर्वरक की दुकान को किया सील
उप निदेशक(कृषि) अशोक कुमार उपाध्याय ने बुधवार को चुनार तहसील के सोनवर्षा स्थित गोविंद इंटरप्राइजेज उर्वरक की दुकान को सील कर दिया...
उप निदेशक(कृषि) अशोक कुमार उपाध्याय ने बुधवार को चुनार तहसील के सोनवर्षा स्थित गोविंद इंटरप्राइजेज उर्वरक की दुकान को सील कर दिया । यहां 37 बोरी रखी यूरिया का कोई रिकार्ड दुकानदार नहीं दिखा पाया। वहीं अहरौरा सहकारी समिति पर बगैर नाम की रखी गयी 25 बोरी उर्वरक को किसानों में वितरित करा दिए। किसी भी सहकारी समिति पर ई-पाश मशीन और उर्वरक वितरण रजिस्टर में समानता नहीं पायी गयी। उप निदेशक(कृषि) ने साधन सहकारी समितियों के सचिवों को निर्देश दिया है कि वे इसे तत्काल दुरुस्त कर ले वर्ना कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
जिले में यूरिया के लिए सहकारी समितियों पर जुटने वाली किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए उप निदेशक(कृषि) अशोक कुमार उपाध्याय यूरिया की काला बाजारी को रोकने के लिए दुकानों की नियमित जांच कर रहे है। उन्होने बुधवार को चुनार तहसील के सोनवर्षा बाजार पहुंच कर गोविंद इंटरप्राइजेज उर्वरक की दुकान की जांच की तो 37 बोरी यूरिया का कोई रिकार्ड नहीं था। उन्होने गोदाम को सील करने के साथ ही दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद अहरौरा समिति पर रखी 25 बोरी यूरिया को किसानों में बंटवा दिए। दरगाह शरीफ सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान ई-पाश मशीन और वितरण रजिस्टर मेेंं अंतर पाया गया। उन्होने समिति के सचिव को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही इसे तत्काल दुरूस्त कर लेने की हिदायत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।