चुनार में पोस्टमार्टम हाउस को चालू कराने की मांग
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार में पोस्टमार्टम हाउस को चालू कराने की मांग की लेकर सपाइयों
मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार में पोस्टमार्टम हाउस को चालू कराने की मांग की लेकर सपाइयों ने कलक्ट्रेट पर डीएम व चुनार में एसडीएम को पत्रक सौंपा। कहाकि तहसील क्षेत्र के लोगों को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए दिक्कत के साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। चुनार में स्थित पोस्टमार्टम हाउस (चीरघर) को बन्द करके मिर्जापुर स्थानान्तरित करने के विरोध में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को पत्रक सौंप पुन: चीरघर चुनार चालू कराने की मांग की।
उन्होने मांग पत्र में कहाकि तहसील क्षेत्र के लोगों को पोस्टमार्टम कराने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ रही है। आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ऐसे में चुनार के पोस्टमार्टम हाउस को चालू कराया जाए। पत्रक सौंपने वालों में मुन्नी यादव, दामोदर मौर्या, जमाल अहमद, सलीम बादशाह, नवाज अहमद आदि रहे। वहीं सपा नेता रामराज सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित पत्रक एसडीएम चुनार राजेश वर्मा को सौंपा। उधर चुनार विधायक अनुराग सिंह ने कहाकि ने सीएमओ से वार्ता कर कहाकि विधायक निधि से पोस्टमार्टम हाउस पर आवश्यक संसाधन कंप्यूटर आदि उपकरण की व्यवस्था होगी। पीएचसी से कंप्यूटर आपरेटर की व्यवस्था की जाए। प्रस्ताव बना कर उपलब्ध कराएं, विधायक निधि से पैसा दिया जाएगा। सीएमओ ने कहाकि कंप्यूटर आदि आवश्यक संसाधन उपकरण के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सीएम को लिख चुकी है पत्र
चुनार में पोस्टमार्टम हाउस बंद होने के मामले में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहाकि चुनार में ही पोस्टमार्टम हाउस को चालू कराया जाएगा। जिससे चुनार के वासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।