सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
Mirzapur News - मिर्जापुर में करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एसपी को पत्र सौंपकर सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। नेताओं पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है। आगामी 12 तारीख को...
मिर्जापुर। सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर करणी सेना व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एसपी को पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि प्रेस वार्ता कर दोनों नेताओं ने पुतला फूंकने वालों को जिंदा फूंक दूंगा संबंधी बयान दिया था। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व करणी सेना ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से मिलकर दोनों सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक सिंह धवल ने कहा कि जानबूझकर भड़काऊ बयान दे रहे हैं। एडवोकेट दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयानों से स्पष्ट है कि उनका लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं है। बताया कि आगामी 12 तारीख को अहिंसात्मक तरीके से व्यापक विरोध प्रदर्शन होगा। हजारों की संख्या में लोग पद मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे और वहां अपना रोष प्रकट करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से संतोष सिंह एडवोकेट, अजय प्रताप सिंह एडवोकेट, महेंद्र सिंह, अजीत कुमार सिंह, पंकज सिंह ,संतोष ओझा, आयुष सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।