मिर्जापुर में गंगा में डूबे वाराणसी के युवक का मिला शव
गंगा में स्नान करते समय डूबे युवक का शुक्रवार को शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक वाराणसी से अपने...
सीखड़ (मिर्जापुर) हिन्दुस्तान संवाद
गंगा में स्नान करते समय डूबे युवक का शुक्रवार को शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक वाराणसी से अपने दोस्तों संग चुनार आया था।
वाराणसी के लोहता निवासी 18 वर्षीय तालिब अपने छह दोस्तों के साथ गुरुवार को चुनार स्थित बाबा सुलेमानी के दरगाह पर आया था। युवक दरगाह से अपने दोस्तों संग नाव से उस पार ईश्वरपट्टी घाट पर घूमने चला गया था। वहां गंगा में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था, जबकि साथ स्नान कर रहे दो दोस्त बाल बाल-बच गए थे। चुनार पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर डूबे युवक की तलाश कराई थी, लेकिन अंधेरा होने से तलाश कार्य बंद करा दिया था। दूसरे दिन सुबह दोबारा तलाश कार्य शुरू कराया। दोपहर घटनास्थल से कुछ दूर डूबे युवक का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया। शव बाहर निकलते ही घाट पर मौजूद परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।