Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरDead body of bike mechanic found in the shop fear of murder

बाइक मैकेनिक का दुकान में मिला शव, हत्या की आशंका

चील्ह थाना क्षेत्र के हनुमान नगर (जगापट्टी) गांव दुकान के अंदर सो रहे बाइक मैकेनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 17 March 2021 03:05 AM
share Share

चील्ह/चेतगंज। हिन्दुस्तान संवाद

चील्ह थाना क्षेत्र के हनुमान नगर (जगापट्टी) गांव दुकान के अंदर सो रहे बाइक मैकेनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह दुकान के अंदर मैकेनिक का शव पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस के अनुसार मैकेनिक बाइक की इंजन मरम्मत के लिए चालू किया था। कमरे में धुआं फैलने से दम घुटने से उसकी मौत हो गई। चील्ह थाना क्षेत्र के मझलीपट्टी गांव निवासी स्व. श्रीकांत सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अंशुमान सिंह उर्फ अमित बाइक मैकेनिक था। अपने गांव से कुछ दूरी पर थाना क्षेत्र के ही हनुमान नगर (जगापट्टी) में दुकान खोल रखा था। सोमवार की रात घर से भोजन करने के बाद दुकान चल गया। रात वह अपनी दुकान में सोया था। सुबह काफी देर बाद भी दुकान से मैकेनिक के बाहर नहीं आने पर लोग परेशान हो गए। सूचना पर घरवाले व आस-पास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने जब कमरा खोला तो मैकेनिक अंदर मृत पड़ा था। मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां माधुरी सिंह का आरोप हैकि बाहर से किसी ने दरवाजे पर कुंडी चढ़ा दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप हैकि युवक की हत्या की गई है। मृतक की मां ने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। उधर पुलिस युवक की कमरे में दम घुटने से युवक की मौत बता रही है। इस संदर्भ में चील्ह थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था। एक बाइक को बनाने के बाद उसे चालू कर दिया था। जिससे कमरे में धुआं फैल गया था। कमरे में दम घुटने से युवक की मौत हुयी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें