Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsCrop and tractor burnt to ashes from thresher spark

थ्रेसर की चिंगारी से फसल और ट्रैक्टर जलकर राख

Mirzapur News - विंध्याचल थाना क्षेत्र के रैपुरी ग्राम में मड़ाई के दौरान थ्रेसर से निकाली चिंगारी से गेहूं की फसल के साथ ही ट्रैक्टर व थ्रेसर भी जलकर राख हो गया। आसपास पानी उपलब्ध नहीं होने से असहाय किसान मेहनत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 16 April 2020 11:11 PM
share Share
Follow Us on

विंध्याचल थाना क्षेत्र के रैपुरी ग्राम में मड़ाई के दौरान थ्रेसर से निकाली चिंगारी से गेहूं की फसल के साथ ही ट्रैक्टर व थ्रेसर भी जलकर राख हो गया। आसपास पानी उपलब्ध नहीं होने से असहाय किसान मेहनत की कमाई धूं-धूंकर जलते देखते रहे। कुछ ही देर में फसल के साथ ही ट्रैक्टर भी जल गया। सगे भाई राजकुमार व कृष्णा पटेल दोपहरी मे छनवर के सीवान मे खलिहान मे रखी गेंहू की फसल की मड़ाई करा रहे थे। अचानक थ्रेसर से निकली चिंगारी निकली और आग लग गई। दोनों ने बताया कि सात बीघा खेत की फसल के साथ ही शारदा सिंह का ट्रैक्टर व थ्रेसर जल या। प्रधान प्रतिनिधि सुरेश दूबे ने बताया कि घटना की सूचना उप जिलाधिकारी सदर को दी गई है। ताकि राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर हुई क्षति का आकलन कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें