Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsCounting personnel created a ruckus in the absence of remuneration

पारिश्रमिक न मिलने पर मतगणना कर्मियों ने किया हंगामा

Mirzapur News - अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद सिटी ब्लाक व अदलहाट केंद्र पर परिश्रमिक नहीं मिलने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 3 May 2021 07:10 PM
share Share
Follow Us on

अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद

सिटी ब्लाक व अदलहाट केंद्र पर परिश्रमिक नहीं मिलने पर मतगणना में लगे कर्मियों ने हंगामा कर दिया। केंद्र पर जमकर नारेबाजी की। प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। पारिश्रमिक मिलने के बाद कर्मियों का गुस्सा शांत हुआ। पंचायत चुनाव की मतगणना में कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी से छूटे के बाद पारिश्रमिक नहीं मिलने से मतगणना में लगे कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। केंद्र पर ही कर्मी हंगामा करने लगे। हंगामे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने समझा बुझाकर कर्मियों को शांत कराया। कर्मचारियों के हंगामे के बाद उन्हें पारिश्रमिक दिया गया। अदलहाट संवाद अनुसार विकास खंड जमालपुर के मतगणना केंद्र अदलहाट पर सोमवार की सुबह ड्यूटी से छूटे मतगणना कर्मियों ने पारिश्रमिक न मिलने पर हंगामा कर दिया। केंद्र पर मौजूद प्रभारी बीडीओ मनीष रघुवंशी के समक्ष नारेबाजी की। आरोप था कि हम लोग इस कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी कर रहे हैं। जब की शासन का आदेश था कि मतगणना केंद्र के सभी कमरों का सेनिटाइजेशन कराया जाएगा। लेकिन किसी कमरे का सेनिटाईजेशन नहीं हुआ। ड्यूटी समाप्त होने के बाद भी पारिश्रमिक नहीं दिया गया। प्रभारी बीडीओ मनीष रघुवंशी ने बताया कि प्रत्येक मतगणना कक्ष में ही पारिश्रमिक दिया जाएगा। काफी जद्दोजहद के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह के समझाने पर कतारबद्ध तरीके से कर्मियों को पारिश्रमिक दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें