Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsContractor in Mirzapur Falls Victim to Cyber Fraud of Crores

ठेकेदार से कई किस्तों करोड़ों की साइबर ठगी

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के अनगढ़ रोड निवासी एक ठेकेदार के

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 16 Jan 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के अनगढ़ रोड निवासी एक ठेकेदार के साथ कई किस्तों में करोड़ों रुपए की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने एसपी को पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की। एसपी के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

अनगढ़ रोड निवासी उदय शंकर सिंह ठेकेदार हैं। उदय शंकर सिंह ने बताया कि उनके नंबर पर कई वर्षों से दो तीन नंबर से फोन आते थे। बीमा के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कर उनका भरोसा जीतने के बाद ठगों ने लाखों रुपए शेयर मार्केट में लगाने का खेल शुरू किया और अब तक ठगों ने कई किस्तों में उनसे करोड़ों रुपए की ठगी कर लिए हैं। गुरुवार को पीड़ित ने एसपी को पत्रक सौंप साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साइबर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें