मिर्जापुर जेल में रची गयी मुन्ना बजरंगी की हत्या की साजिश!
बागपत जिला जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या की साजिश मिर्जापुर जिला कारागार में रचे जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। जिला जेल में इन दिनों मुन्ना बजरंगी के शूटर माफिया सुनील राठी का रिश्तेदार भी...
बागपत जिला जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या की साजिश मिर्जापुर जिला कारागार में रचे जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। जिला जेल में इन दिनों मुन्ना बजरंगी के शूटर माफिया सुनील राठी का रिश्तेदार भी बृजेश गुट के शातिर बदमाश त्रिभुवन सिंह के साथ निरुद्ध है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 बदमाशों को विभिन्न जिलों से यहां भेजा गया है। वर्ष 2013 में सुल्तानपुर जेल में स्थानांतरित करने से पहले मुन्नी बजरंगी को भी कुछ दिन के लिए मिर्जापुर जेल में रखा गया था। उससे मिलने वालों की भारी भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने उसे सुल्तानपुर जेल भेज दिया।
माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का जिले में भी आना-जाना था। उसके कई करीबी जिले में है पर उसकी गिरफ्तारी के बाद उन्होंने उससे अपने संबंध छिपा लिए थे। जुलाई, 2013 में मुन्ना बजरंगी को वाराणसी से मिर्जापुर जेल भेजा गया। उसके रसूख के कारण जेल प्रशासन पंगु हो गया। उसे दो महीने में ही सुल्तानपुर जेल भेज दिया गया। बृजेश गुट अपराधी त्रिभुवन सिंह को गाजीपुर और मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के मुख्य हत्यारोपित बदमाश सुनील राठी के रिश्तेदार राजीव राठी को गाजियाबाद से वर्ष, 2016 में ही मिर्जापुर जेल भेजा गया था।
सूत्रों की मानें तो त्रिभुवन सिंह और राजीव राठी के बीच गहरा संबंध है। अंदेशा है कि मिर्जापुर जेल में ही मुन्ना बजरंगी की हत्या की साजिश रची गयी। त्रिभुवन सिंह 30 जून से ही गुर्दें की पथरी के इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती है। मुन्ना बजरंगी की हत्या से पहले उसके खास शूटर मोहम्मद तारिक की भी पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में हत्या कर दी गयी थी।
कई मामलों में मुन्ना बजरंगी का आया था नाम
जिले में कई आपराधिक वारदातों और रंगदारी के मामले में मुन्ना बजरंगी का नाम आया है। खासकर जमीन के धंधे से जुड़े लोगों के बीच उसका और उसके लोगों का दबदबा था। उसके करीबी शूटर मोहम्मद तारिक की हत्या के बाद छानबीन में पता चला कि मिर्जापुर में भी वह जमीन के धंधे में शामिल था। अपने धंधे को आगे बढ़ाने के लिए विवादित जमीन वह औने-पौने दाम पर खरीद लेता था और मुन्ना बजरंगी की धौंस देकर उस पर कब्जा कर उसे बेच देता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।