केंद्र व प्रदेश सरकार की कांग्रेसियों ने की आलोचना
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से शुरू की गयी नदी अधिकार यात्रा जिले में दूसरे दिन की छानबे ब्लॉक के मिश्रपुर से शुरू हो कर नारायण घाट गांव में...
जिगना। हिन्दुस्तान संवाद
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से शुरू की गयी नदी अधिकार यात्रा जिले में दूसरे दिन की छानबे ब्लॉक के मिश्रपुर से शुरू हो कर नारायण घाट गांव में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की। चेतावनी दी कि जब तक मछुआ, बिंद और अन्य पिछड़ी जातियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया जाएगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में रविवार को दूसरे दिन पदयात्रा मिश्रपुर से शुरु हो कर घुघुटी ,नगवासी ,दुगौली, हरपालपुर,परमानपुर, असवा, चड़ैचा. बिजर कला होते हुए नारायण घाट पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी। नदी अधिकार यात्रा में शामिल पद यात्री यहीं पर रात्रि विश्राम भी करेगें।
जिलाध्यक्ष पटेल ने कहाकि प्रयागराज में मल्लाह, केवट, बिंद व निषाद भाइयों के नाव को तोड़ने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा प्रकोष्ठ ने यह अभियान शुरू किया है। पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा जिस तरह से मल्लाह व निषाद भाइयों का उत्पीड़न सरकार कर रही है यह बर्दाश्त के बाहर है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री अनिल यादव ने कहाकि इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मिर्जापुर मंडल के प्रभारी मकसूद खान ने कहाकि नदी पर पहला अधिकार निषाद समाज का है। आपका अधिकार कांग्रेस की सरकार आएगी तो दिया जाएगा। इस मौके पर दयाराम पटेल, जनार्दन पाठक, गोविंद पटेल, दिनेश चौधरी, रोहित कुशवाहा, सेत राम केशरी, जितेंद्र पटेल, विनोद, राकेश पासवान, दीपक मौर्य, रमेश प्रजापती, पप्पू, गोरखनाथ यादव, संदीप तिवारी, सेराज खान व कर्मचन्द बिंद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।