Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsCommissioner Reviews Development Projects and Law Order in Mirzapur Districts

मण्डलायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जारी की नोटिस

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने शुक्रवार को आयुक्त सभागार में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 22 Feb 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
मण्डलायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जारी की नोटिस

मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने शुक्रवार को आयुक्त सभागार में मण्डल के तीनो जिलों के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा में तीनों जिलों को 51 मदों में ए प्लस श्रेणी मिलने पर अफसरों के कार्यों पर संतोष जताया। कहाकि जिन मदों में बी व सी श्रेणी मिली ही उन विभागों के अधिकारी प्रयास कर अगले माह बेहतर रैंक लाए। कमिश्नर ने शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, कानून/ट्रैफिक व्यवस्था के कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की।

आयुक्त ने आईजीआरएस की समीक्षा में असंतोषजनक फीडबैंक काफी संख्या में पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा शिकायतों के निस्तारण से पूर्व शिकायर्ता से वार्ता करे तथा मौके पर जाकर अधिकारी शिकायतों का निस्तारण करे। इससे असंतोषजनक फीडबैक नहीं प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गलत फीडबैक मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पीएम सूर्यघर योजना में मण्डलायुक्त को बताया गया कि मिर्जापुर में 4900 आवेदन प्राप्त हुए है। सभी ग्राम पंचायतों का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।

मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वंय इस योजना की समीक्षा करे एवं ग्राम पंचायतो में कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कराते हुए उन्हें लाभान्वित कराएं। मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनों जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम सूर्यघर योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है। इसकी समीक्षा अपने स्तर से स्वयं भी समय-समय पर करते रहें। मण्डलायुक्त ने तीनों मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने जनपदों में फार्मर रजिस्ट्री लक्ष्य सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराने का निर्देश दिए। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेयजल आपूर्ति के लिए पानी आपूर्ति का समय भी लिखवाने का निर्देश दिए। सीएम युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत मण्डलायुक्त ने पात्र युवाओं को योजना से लाभान्वित करने की हिदायत दी।

राष्ट्रीय आजिविका मिशन योजनान्तर्गत लोगों को समूहो के माध्यम से रोजगार से जोड़े। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, डीएम मिर्जापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र बीएन सिंह, भदोही विशाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक मीणा, पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, सोनभद्र जागृति अवस्थी, अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें