Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsCommissioner Issues Strict Directives to Education Officials in Mirzapur

खण्ड शिक्षा अधिकारी तैनाती स्थल पर करें निवास: कमिश्नर

Mirzapur News - मिर्जापुर के आयुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को रात्रि निवास करने और स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता और बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 24 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ब्लाक मुख्यालय पर रात्रि निवास करने का निर्देश दिए। कहाकि निरीक्षण के दौरान यदि अनुस्थित मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीएसए को मिड डे मील की गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत दी। वे आयुक्त सभागार में तीनों जिले के विकास कार्यों की सीएम डैश बोर्ड के रैकिंग के अनुसार विकास कार्यक्रमों, कानून/ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व एवं खनिज विभाग की समीक्षा की।

उन्होंने एमडीएम की गुणवत्ता व विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए। कहाकि बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर स्थिति में सुधार लाए। कमिश्नर ने तीनों जिलों के बीएसए को निर्देशित किए कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को तैनाती क्षेत्र के मुख्यालय पर रात्रि निवास सुनिश्चित करने का निर्देशित करें। यदि निरीक्षण के दौरान तैनाती स्थल पर नहीं मिले तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सोनभद्र के बीएसए पर मानक के अनुसार स्कूलों का निरीक्षण न किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बीएसए को स्कूलों का निरीक्षण करने की हिदायत दी। जल जीवन मिशन सोनभद्र एवं जिला प्रोबेशन सोनभद्र के खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। जिला प्रोबेशन अधिकारी को कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाते हुए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अच्छी लाने का निर्देश दिए। कमिश्नर ने नहरों की सिल्ट सफाई में भदोही के खराब प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें