निमंत्रण कार्ड पर छपवाया स्वच्छ भारत मिशन का लोगो
Mirzapur News - पक्का पोखरा निवासी और सिटी ब्लाक में अर्जुनपुर ग्रामसभा के ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित तिवारी ने अपने विवाह के निमंत्रण कार्ड पर प्रथम पूज्य श्रीगणेशजी के चित्र के बगल में स्वच्छ भारत मिशन का लोगो...
हिन्दुस्तान टीम मिर्जापुरMon, 14 Jan 2019 11:44 PM
पक्का पोखरा निवासी और सिटी ब्लाक में अर्जुनपुर ग्रामसभा के ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित तिवारी ने अपने विवाह के निमंत्रण कार्ड पर प्रथम पूज्य श्रीगणेशजी के चित्र के बगल में स्वच्छ भारत मिशन का लोगो छपवाकर उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी शादी 27 जनवरी को तय है। वह बताते हैं कि उन्होंने अपने निमंत्रण कार्ड पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित कई अन्य अभियानों का लोगो छपवाने का मन बनाया था। बाद में पिता विवेक तिवारी के सुझाव पर उन्होंने इसे बदल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।