Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsClean Ganga Water for Pilgrims New Sewer Line Installed in Vindhyachal

विंध्याचल में नये सीवर लाइन से जोड़े गए 4303 भवन

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। अब विंध्याचल के गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 7 May 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
विंध्याचल में नये सीवर लाइन से जोड़े गए 4303 भवन

मिर्जापुर, संवाददाता। अब विंध्याचल के गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और निर्मल गंगा जल मिलेगा। अमृत योजना के तहत विंध्याचल में बनवाई गई नयी सीवर लाइन से 4303 भवनों के गंदा पानी के कनेक्शन को जोड़ दिया गया। इन घरों से निकलने वाले प्रतिदिन लगभग चार एमएलडी गंदा पानी को एसटीपी में शोधित कर गंगा में छोड़ा जाएगा। इससे जहां गंगा की स्वच्छता बरकरार रहेगी। वहीं स्नान करने वालों को भी शुद्ध जल मिलेगा। विंध्यधाम में गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए अमृत योजना के तहत नई सीवर लाइन का निर्माण कराया गया है। विंध्यधाम की गलियों और सड़क के किनारे खुदाई कराके नयी सीवर लाइन का निर्माण करा दिया गया।

विंध्यधाम में करीब 40 किमी लंबा नये सीवर का निर्माण कराया गया है। नये सीवर लाइन से विंध्याचल और शिवपुर वार्ड में स्थित 4303 भवनों के गंदा पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था हो गई। इन घरों से प्रतिदिन निकलने वाले लगभग चार एमएलडी मल-जल को शोधित करने के लिए एसटीपी का निर्माण पहले ही करा दिया गया था। विभिन्न घरों से निकलने वाले मल-जल को एसटीपी में शोधित कर गंगा में छोड़ा जाएगा। गंगा प्रदूषण योजना के अधिशासी अभियंता अयाज खान ने बताया कि अब विंध्याचल के विभिन्न घरों और होटलों व अतिथि भवनों के गंदा पानी को शोधित कर गंगा में छोड़ा जाएगा। इससे गंगा की शुद्धता भी बरकरार रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें