एससी/एसटी दिवस के रूप में मनाया गया कौमी एकता दिवस
मिर्जापुर में 19 से 25 नवंबर तक चल रहे कौमी एकता सप्ताह के तहत राजस्थान इंटर मीडिएट कालेज में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य अशोक कनौजिया ने विकास में कमजोर वर्ग के लोगों को...
मिर्जापुर, संवाददाता। 19 से 25 नवंबर तक मनाए जा रहे कौमी एकता सप्ताह के तहत नगर के देवपुरवा स्थित राजस्थान इंटर मीडिएट कालेज में शुक्रवार को अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कनौजिया ने कहा कि देश एवं प्रदेश का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब कमजोर वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। समाज कल्याण विभाग की ओर से राम बाबू सिंह, कालेज के प्रवक्ता मनोज नीलम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। छात्रों एवं शिक्षकों ने जागरूकता रैली भी निकाली। संचालन प्रसून पुजारी ने किया। राजेश कुमार, रघुराज सिंह, नागेश्वर सिंह, कामता प्रसाद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।