विंध्याचल नवरात्र मेले पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से रहेगी नजर
Mirzapur News - शारदीय नवरात्र मेले को देखते हुए मां विंध्यवासिनी धाम में पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रहेगी। सकुशल मेला का सम्पन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स व पीएसी की तैनाती की गई...
शारदीय नवरात्र मेले को देखते हुए मां विंध्यवासिनी धाम में पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रहेगी। सकुशल मेला का सम्पन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स व पीएसी की तैनाती की गई है। इसके अलावा विंध्याचल नवरात्र मेले पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी जाएगी। कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराना पुलिस के लिए चुनौती रहेगी। विंध्यधाम में वाहनों के प्रतिबंध के लिए बैरिकेटिंग की कराई जाएगी। एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि 17 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र मेला शुरु हो रहा है। मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। मेला प्रभारी निरीक्षक विवेकानंद उपाध्याय, सीओ सदर अरुण कुमार व सीओ सिटी अजय कुमार सिंह मेले की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। मेले की सुरक्षा व्यवस्था में सोलह इंस्पेक्टर, 220 सब इंस्पेक्टर, चौदह सौ सिपाही, पांच पीएसी कंपनी, तीन फायर वाहन तैनात रहेंगे। सभी की ड्यूटी मेला क्षेत्र में लगाई जाएगी। शिफ्ट वार में सुरक्षाकर्मी ड्यूटी करेंगे। वहीं ड्यूटीरत पुलिसकर्मी कोरोना को देखते हुए मेले में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराया जाएगा। मेला क्षेत्र में 22 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे विंध्याचल मेला क्षेत्र में 22 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इससे पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी कंट्रोल रुम से होगी। विंध्याचल मंदिर पर पहले से सीसीटीवी कैमरे लगे। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। वहीं 12 पार्किंग स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा है। जिससे किसी भी प्रकार के वाद विवाद पर नजर रखी जा सकेगी। विंध्याचल के चार गंगा घाट, मंदिर व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। वहीं 24 स्थानों पर बैरिकेटिंग की जाएगी। बड़े वाहनों के मेला क्षेत्र में प्रवेश से रोका जाएगा। मेले में कम से कम श्रद्धालुओं के आने की अपीलएएसपी सिटी संजय वर्मा ने कोरोना को देखते हुए श्रद्धालुओं से कम से कम संख्या में मेले में आने की अपील की है। कोरोना से बचने के लिए लोगों को भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की जरुरत है। जिससे कोरोना एक से दूसरे तक फैल न सके। ऐसे में नवरात्र में श्रद्धालुओं से कम से कम संख्या में आने की अपील की। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके। कोरोना से बचने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाए रखना जरुरी है। दर्शनार्थियों के वाहन जाह्नवी तिराहे से विंध्याचल पहुचेंगे शारदीय नवरात्र मेला को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रुट डायवर्जन किया गया है। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित हो सके। गोपीगंज औराई से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहन शास्त्री पुल के नीचे से विंध्याचल पहुचेंगे। जबकि अन्य वाहन नटवां के रास्ते होते हुए अपने गंतव्य को रवाना होंगे। 17 अक्तूबर से रुट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। गोपीगंज/औराई की ओर से दर्शनार्थियों के वाहनों को शास्त्री पुल चौकी से जाह्नवी डैफोडिल्स स्कूल, दूधनाथ तिराहा होते भेजा जाएगा। विंध्याचल से दर्शनार्थियों के वाहन को गोपीगंज/औराई की ओर जाने वाले वाहन को विंध्याचल से दूधनाथ तिराहा, रेलवे अंडर पास, नटवॉ तिराहा, होते हुए जाएगा। दर्शनार्थियों के अलावा अन्य वाहन शास्त्री पुल से सीधे नटवां तिराहे होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। दूधनाथ बाईपास से रेलवे अंडर पास से कोई भी वाहन दूधनाथ तिराहा (चुंगी) की ओर नहीं जाएगी। यहां एकल दिशा मार्ग लागू किया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल अपने थाने से एक्शन मोबाइल की ड्यूटी पाली वार अमरावती पेट्रोल पम्प से अष्टभुजा तक लगाई गई है। जो सुनिश्चित करेगें कि किसी भी दशा में कोई भी वाहन सड़क किनारे खड़ा न हो सके। अमरावती पेट्रोल पंप से अष्टभुजा तक मार्ग को दो सेक्टर अमरावती चौराहा पेट्रोल पम्प से पुरानी वीआईपी मोड़ शिवपुर तक व पुरानी वीआईपी मोड़ से शिवपुर से अष्टभुजा तक बांटा गया है। एक्शन मोबाइल की टीम की ड्यूटी लगाकर नियमों का पालन कराया जाएगा। इससे कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्किंग न कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।