कैंडल मार्च निकाल मृत सैलानियों को दी गई श्रद्धांजलि
Mirzapur News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए विहिप, बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च में आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई और पाकिस्तान का...

ड्रमंडगंज हिन्दुस्तान संवाद । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार देर शाम क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। कैंडल मार्च में शामिल लोग आतंकवाद मुर्दाबाद व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैंडल मार्च के बाद आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला बनाकर फूंका गया। वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील हैं कि पाकिस्तान को इस आतंकी हमले का करारा जवाब दे। विहिप नेता पिंटू केशरी ने कहा कि आतंकवादियों ने बर्बरता से लोगों की हत्या कर घिनौना काम किया है। प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने कहा सरकार को आतंकवादियों को करारा जवाब देते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कैंडल मार्च में भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह, ज्ञानेश्वर दुबे, मिथिलेश सिंह, कौशलेंद्र गुप्ता, सोनू सिंह, पिंटू केसरी, अंजनी सोनी, लवकुश केसरी, झल्लर पटेल, संतोष सिंह,मनकामना मिश्र, शालिक राम द्विवेदी, राजू शुक्ला, राम कृष्ण राय,जगलाल पाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।