मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बीएसएनएल कर्मचारी

नगर के अनगढ़ रोड स्थित बीएसएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय पर बीएसएनएल कर्मचारी अपनी मांगों को बुधवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे। इस दौरान उन्होंने सभाकर केंद्र सरकार से अपनी मांगे गिनाई। साथ ही...

मिर्जापुर। निज संवाददाता Wed, 25 July 2018 07:48 PM
share Share

नगर के अनगढ़ रोड स्थित बीएसएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय पर बीएसएनएल कर्मचारी अपनी मांगों को बुधवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे। इस दौरान उन्होंने सभाकर केंद्र सरकार से अपनी मांगे गिनाई। साथ ही मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की। इस दिन जीएम कार्यालय  के प्रवेश द्वार पर बीएसएनएल इम्प्लाईज यूनियन के  सचिव नागेंद्र सिंह, नेरश कुमार एस वर्मा भूख हड़ताल पर रहे। सुबह दस बजे से लेकर पांच बजे तक भूख हड़ताल चला।  इस दौरान वक्ताओं ने पेंशनरों की वेज रीविजन करने की मांग की। साथ ही पेंशन अंशदान कटौती केंद्र सरकार के नियमानुसार करने और बीएसएनएल को तत्काल 4 जी और 5 जी स्पेक्ट्रम प्रदान करने की मांग भी जोरदार जोरदार तरीके से की। प्रबंधकन को चेतावनी देते हुए हड़तालियों ने  कहा कि उनकी मांगे तत्काल पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस दौरान धीरेंद्रधर दुबे, सुशील त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, अवधेश तिवारी,  आरजे पाल, अशोक कुमार, सुभाष वर्मा, भरत लाल, रामजी, रीता देवी, संगीता देवी, रमाशंकर मिश्र, दिनेश, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश गुप्ता, विजय, विजय, लालजी, लालबहादुर आदि उपस्थित रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें